A Project Of Rozgar world Assist By Public Contribution
लघु एवं कुटीर उद्योग के तहत महिला सशक्तिकरण एक ऐसा बिजनेस जो सभी को स्वरोजगार दें
  • स्थापना वर्ष - 2013
  • प्रधान कार्यालय : सैदपुर, बख्तियारपुर, पटना-803202 (बिहार)
  • Reged. of Bihar Government - S000657/2016-17
  • नीति आयोग भारत सरकार दिल्ली - BR/2019/0241659

A Project of Rojgar World Assist By Public Fund

Welcome To Rojgarworld In Bihar

इस संस्था का उद्देष्य गरीब पिछड़े, उपेक्षित एवं सुविधा से वंचित बेराजगार युवक-युवतियां महिलायें वृद्धों को प्रशिक्षण, शिक्षा, संसाधन रोजगार मुहैया कराना है, ताकि जो भी युवक/युवती आर्थिक कमजोरी एवं संसाधन के कमी के कारण अपना जीवन निराशापूर्ण जी रहे हैं उन्हें इस संस्थान के द्वारा संसाधन की पूर्ति, रोजगार की व्यवस्था एवं उनके भविष्य को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके है।

आज जमाना इतनी तेजी से बदल रहा है कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी चीजों से जीवन सही नही चल सकता है। आज महंगाई जितनी तेजी से बढ़ रहा है उतनी तेजी से हमलोगों की कमाई नहीं बढ़ रहा है। आज के समय में हमें रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा, सुखी, सम्पन्न जीवन, मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, बाईक, खेल-खिलौने और आज के समय में मार्केट में उपलब्ध सभी सुख-सुविधा चाहिए। आज के जमाने में कोई भी नही चाहता कि एक छोटी सी कोठरी में बैठकर सारी उम्र गुजार दी जाये। परिवर्तन समय की मांग है। जो कि प्रगति की पहचान है। आज हम जिन बातों को सोंच नही पाते है। शायद वह आने वाले समय में वह कितना महत्वपूर्ण है जब तक हमारे पास अपना खुद का स्वरोजगार नहीं होगा तब तक सारी सुख-सुविधा नहीं होगी।

स्वरोजगार की शुरूआत इसलिए नही कर पाते है क्योंकि हमारे पास पूंजी काम का अनुभव बाजार, संसाधन जगह, जोखिम, सुविधाओं की कमी के कारण हमलोग शुरू नही कर पाते है। यह सारी सुविधा इस संस्था के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। यह सारी सुख-सुविधा मिलने के कारण हम अपना मनचाहा मुकाम हासिल कर अपनी योग्यता, क्षमता, गुण एवं शिक्षा का पूरा उपयोग करे तो बहुत कम समय में ही सारी सुख-सुविधा हासिल कर सकते है। स्वरोजगार के क्षेत्र में सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि न तो यहाँ पूंजी, प्रमोशन, फैमली बैकग्राउण्ड जाति, धर्म इत्यादि की जरूरत नही होती है। यहाँ तो कद्र होती है। सिर्फ मेहनत ईमानदारी और लगन से काम करने की जरूरत है।

रोजगार वर्ल्ड पर विश्‍वास कर जुड़ने के लिए आपको हार्दिक बधाई और धन्यवाद आपका। हमारी हमेशा कोशिश रहेगी की आपके विश्‍वास को हम टूटने नहीं देंगे और आपके उज्जवल भविष्य के लिए हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमने बहुत सारी कम्पनियों का सर्वे कर पाया कि किसी भी प्रकार कि कम्पनी में सुविधाओं की कमियों, कठिनाइयों एवं समस्या के कारण 100 प्रतिशत में से 80 प्रतिशत लोग 2,4,6 महीना या साल भर ही काम कर पाते है और दुसरी कम्पनी में काम करने के लिए चले जाते है क्यों? कारण क्या है? रोजगार वर्ल्ड ने उन सभी कमियों एवं कठिनाईयों को निकाल कर हटा दिया है और हमने सभी कम्पनियों की अच्छाइया सुविधा एवं मनपसंद सिस्टम एवं आज के समय में हमलोगों को जो-जो सुविधा की जरूरत है वह सभी सुविधा उपलब्ध कराया है। जिसके माध्यम से आप 100 प्रतिशत लोग मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य कर नाम, इज्जत, पैसा एवं शोहरत कमा सकें आज रोजगार वर्ल्ड से जुड़कर हजारों परिवार मंगलमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दुनिया का सभी आदमी यह सोचे कि नेटवर्किंग गलत चीज है तो काम कैसे चलेगा। इस फिल्ड को अच्छे, अनुभवी एवं काम करने वालों की जरूरत है। दुनिया के किसी भी फिल्ड में सफलता सपने देखने से नहीं मिलती बल्कि कड़ी मेहनत, हिम्मत, जुनून, सपना एवं योजना बना कर काम करने से मिलता है।

यह एक ऐसी कारपोरेट वर्ल्ड है जो आपको मेहनत का सही मोल दिलाने में यकीन करती है। जब आप रोजगार वर्ल्ड में काम को शुरू करते हैं तो हम उसी पल से आपकी जिन्दगी में फर्क लाना शुरू कर देते है। यहाँ आप एक ऐसी सेवा का हिस्सा बनते है जो पुरी स्पष्टता में विश्‍वास करती है तथा यहाँ विश्‍वास को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। इस स्पष्टता और सच्चाई पर हमें गर्व है। जो दूसरों को सही एवं योग्य रास्ता दिखाते है।

हमारा मुख्य उद्देष्य आम लोगों को अपना खुद का स्वरोजगार शुरू करना, बचत, निवेश, इनकम एवं मार्केटिंग के नये तरीकों से परिचय कराना एवं उपरोक्त के लिए प्रोत्साहन करना साथ ही नयी शताब्दी के धनोपार्जन के नये तरीके के माध्यम से उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करना है।